दिल की बस्ती - Dil ki Basti
व्यस्तता की वजह से कल कुछ नहीं लिख पाया था । आज भी दफ्तर से घर आते आते समय काफी हो गया था, इसलिए सोच तो रहा था कि कोई लघु कथा लिख दुं । या कोई दो चार छोटी छोटी शायरियां लिख लुं । ताकि लेखन का लेखन और आप सबसे मुलाकात, दोनों काम हो जाए ।
मन बनाया कुछ शायरी जैसा लिखने को लेकिन जब लिखना शुरू किया तो बस लिखता चला गया और शायरी ने एक ग़ज़ल जैसा रूप ले लिया ।
अब आपको ये कितनी पसंद आएगी ये तो मैं नहीं जानता । परंतु मुझे पता नहीं क्यूं ऐसा लग रहा है कि आप इसे जरूर पसंद करेंगे । अपने विचार अवश्य बताएं ।
"दिल की बस्ती"
-------------------
बनती हुई बात, बिगड़ने ना देना
नफरतों को दिल, जकड़ने ना देना
बड़ी मुश्किल से बसती है मुद्दतों बाद
दिल की बस्ती, उजड़ने ना देना
पिरो के रखे हैं जो यादों के धागे से
मुहब्बत के मोती, बिखरने ना देना
जुदाई के पलों में लिखे थे हर रोज
चूहों को वो ख़त, कुतरने ना देना
वो लोग जो घोलते हैं रिश्तों में जहर
उन्हें पास अपने, फटकने ना देना
गफलत में आ के भूले से भी कभी
प्रेम का शीशा, चटकने ना देना
कभी घिर जाओ मुश्किलों में अगर
दीवार हौसले की, ढहकने ना देना
कामयाबी के नशे में हो के मगरूर
क़दमों को अपने, बहकने ना देना
तनहाई में देगा सूकून की थपकी
यादों का मौसम, गुजरने ना देना
नासूर बन जो दे टीस जिगर को
ऐसे जख्मों को, उभरने ना देना
भरनी है उड़ान ऊँचे आसमानों पर
सपनों के पंख, सिकुड़ने ना देना
जिंदगी है इम्तेहां लेती ही रहती है
घबराहट का डर, पनपने ना देना
चलते रहो तो मिलेगी मंजिले भी
बढ़ते क़दमों को शिव ठहरने ना देना
छोटी सी जिंदगी है जी भर के जियो
मायूसियों के पैर पसरने ना देना ।।
**********
दिल के जज्बातों को शब्दों का रूप दे कर कागज़ पे उतारा है दोस्तों । अब मुकदमा आपकी अदालत में है । कैद या रिहाई, जो देंगे कबूल है ।
Click here to read "चलो गीत लिखें - Chalo Geet Likhe" by Sri Shiv Sharma
Click here to read "ये भी कोई बात हुई" by Sri Shiv Sharma
Click here to read "नाम अगर रख दें कुछ भी - What is in a name" by Sri Pradeep Mane
कल फिर मुलाकात होगी ।
जय हिन्द
*शिव शर्मा की कलम से*
बहुत खूब भाईसाब।
ReplyDeleteइत्तेफाक से जो बना ह रिश्ता
इसपे धुल कभी न जमने देना
उम्र की सीमाओं से पर जो बनाया ह आपने दोस्ताना
उसे समय की गर्त में न जाने देना
कहे महावीर इस दिल की से
अपने प्यार को ज़माने की नजर न लगने देना
रिश्तों पे कोई धुल जमने ना देंगे
Deleteमहावीर को अब दिल से निकलने ना देंगे
Very nice sir
ReplyDeleteआपको ह्रदय से धन्यवाद
Deleteमस्त
ReplyDeleteमस्त रहो मस्ती में
Deleteबस जाओ दिल की बस्ती में
This comment has been removed by the author.
Deleteआप सभी का आभार
ReplyDelete