मृत्यु
नमस्कार मित्रों । एक लंबे अंतराल के बाद आपसे मुलाकात हो रही है । आज आपके समक्ष पेश है श्री प्रदीप माने "आभास" द्वारा रचित एक हृदय स्पर्शी रचना "मृत्यु" । जीवन का अंतिम सच "मृत्यु" ।
जैसा कि आप जानते हैं प्रदीप मूलतः मराठी में लिखते हैं और ये कविता भी इन्होंने मराठी भाषा में ही लिखी थी, और हमारे विशेष अनुरोध पर कुछ और संशोधन करके श्री प्रदीप माने ने इसका हिंदी अनुवाद किया । आशा है इस कविता को आप बेहद पसंद करेंगे ।
मृत्यु
दस्तूर अपना
निभाओगी जरूर
सीमाएं मेरी
बताओगी जरूर
कोई आये ना आये
पर तुम आओगी जरूर
विश्वास है मुझको,
तुम आओगी जरुर...
डुबती नैया से जब
किनारें हो दूर...
हवाएं भी हो,
थमने को मजबूर...
रातों को लगने लगे
जब अंधेरों से डर...
रास्ते हो असहाय और,
मुश्किल हो सफर...
तब कोई साथ ना होगा,
पर तुम मेरा
साथ निभाओगी जरूर,
विश्वास है मुझे,
तुम आओगी जरुर...
मृत्यु
आसमान जब
पिघलने लगे,
धरती जब
फटने लगे,
बोझ हो जाएगी
साँसें धडकनों पर...
फूट फूट रोएगा,
सागर किनारों पर...
लहरें भी किनारों से
किनारा कर लेगी,
तुम मगर मेरी नाव
किनारे लगाओगी जरूर
विश्वास है मुझे
तुम आओगी जरुर...
आकर थाम लोगी
अपनी बाहों में मुझे,
और मुक्त कर दोगी,
सभी बंधनों से मुझे,
आ, बेझिझक मैं भी
तुम्हें बाहों में भर लू...
इस बेवफा जिंदगी से
किनारा कर लू...
मैं तुझे जानता हूं
तेरी आदत पहचानता हुं
कि तेरा जो वादा है सबसे,
तुम निभाओगी जरूर,
विश्वास है मुझे
तुम आओगी जरुर...
मृत्यु
अपना लोगी आकर,
मेरे दुख-दर्द सारे...
बिछा दोगी मेरी
राह में चमकते तारे...
जीवन तो दिव्या स्वप्न है,
तू ही अंतिम वचन है.
जीवन झूठ की परछाई है
मृत्यु, तू ही सच्चाई है,
जिंदगी बेवफा है,
मौत में खरी वफ़ा है,
हां विश्वास है मुझे,
तुम अपनी वफ़ा
निभाओगी जरूर
मुझे अपने गले
लगाओगी जरूर
मैं जानता हुं
तुम आओगी जरूर....
Click here to read "पंख" written by Sri Pradeep Mane
प्रदीप माने "आभास" की रचना
आपको ये रचना कैसी लगी दोस्तों । मैं आपको भी आमंत्रित करता हुं कि अगर आपके पास भी कोई आपकी अपनी स्वरचित कहानी, कविता, ग़ज़ल या निजी अनुभवों पर आधारित रचनायें हो तो हमें भेजें । हम उसे हमारे इस पेज पर सहर्ष प्रकाशित करेंगे ।. Email : onlineprds@gmail.com
धन्यवाद
शिव शर्मा
Bhaut badiya pradeep bhai
ReplyDeleteअति सुंदर रचना ...
ReplyDelete