मतलब की दुनिया
ऊपर प्यार जताने वाले
पीछे आग लगाने वाले
बच के रहना उन लोगों से
बहुत हैं दिल जलाने वाले
अक्सर दर्द वही देते हैं
खुद को हमदर्द बताने वाले
आँख खोल पहचान ले उनको
कौन है तुझे सताने वाले
कुछ भी करले नहीं रुकेंगे
चले ही जाते हैं जाने वाले
फ़ना हो गए जो कहते थे
मिट गए हमें मिटाने वाले
जाने किस कोने में छुप गए
जो इंकलाब थे लाने वाले
नाहक ही तूफ़ान से डरते
किनारों पे नाव चलाने वाले
अपने जख्म छुपाके रखना
बिखरे पड़े हैं नमक लगाने वाले
हंसते हैं औरों का दर्द देखकर
बहुत बेदर्द है जमाने वाले
नादानियां भी कर बैठते हैं
समझदार कहलाने वाले
सोच समझ के करना फैसला
इस्तेमाल ना करले बरगलाने वाले
पी जाते हैं हजारों ग़म
महफ़िलों में मुस्कुराने वाले
कमाल का हुनर रखते है
हंसी में दर्द छुपाने वाले
खोजते रहो मतलबी दुनिया में
कहां मिलते हैं लोग पुराने वाले
अपने पराये की परख रखना
खंजर रखते हैं गले लगाने वाले
भरे पड़े हैं इस दुनिया में
हवाई किले बनाने वाले
कभी सफल भी हो जाते हैं
अँधेरे में तीर चलाने वाले
मुश्किलों में सर पकड़ के रोते
ज्यादा अकड़ दिखाने वाले
चैन की नींद वही सोते जो हैं
प्यार से रिश्ते निभाने वाले
मिटटी डालो उन सब पर "शिव"
जो किस्से हैं भुलाने वाले
जी भर जी लो क्योंकि ये पल
लौट के फिर ना आने वाले
***शिव शर्मा की कलम से***
Note : We do not own the Images and Video published in this blog, it belongs to its rightful owners. If objection arises, the same will be removed.
ऊपर प्यार जताने वाले
पीछे आग लगाने वाले
बच के रहना उन लोगों से
बहुत हैं दिल जलाने वाले
अक्सर दर्द वही देते हैं
खुद को हमदर्द बताने वाले
आँख खोल पहचान ले उनको
कौन है तुझे सताने वाले
कुछ भी करले नहीं रुकेंगे
चले ही जाते हैं जाने वाले
फ़ना हो गए जो कहते थे
मिट गए हमें मिटाने वाले
जाने किस कोने में छुप गए
जो इंकलाब थे लाने वाले
नाहक ही तूफ़ान से डरते
किनारों पे नाव चलाने वाले
अपने जख्म छुपाके रखना
बिखरे पड़े हैं नमक लगाने वाले
हंसते हैं औरों का दर्द देखकर
बहुत बेदर्द है जमाने वाले
नादानियां भी कर बैठते हैं
समझदार कहलाने वाले
सोच समझ के करना फैसला
इस्तेमाल ना करले बरगलाने वाले
पी जाते हैं हजारों ग़म
महफ़िलों में मुस्कुराने वाले
कमाल का हुनर रखते है
हंसी में दर्द छुपाने वाले
खोजते रहो मतलबी दुनिया में
कहां मिलते हैं लोग पुराने वाले
अपने पराये की परख रखना
खंजर रखते हैं गले लगाने वाले
भरे पड़े हैं इस दुनिया में
हवाई किले बनाने वाले
कभी सफल भी हो जाते हैं
अँधेरे में तीर चलाने वाले
मुश्किलों में सर पकड़ के रोते
ज्यादा अकड़ दिखाने वाले
चैन की नींद वही सोते जो हैं
प्यार से रिश्ते निभाने वाले
मिटटी डालो उन सब पर "शिव"
जो किस्से हैं भुलाने वाले
जी भर जी लो क्योंकि ये पल
लौट के फिर ना आने वाले
Click here to read "कलियुगी रावण" written by Sri Shiv Sharma
***शिव शर्मा की कलम से***
Note : We do not own the Images and Video published in this blog, it belongs to its rightful owners. If objection arises, the same will be removed.
Very Good one Sharmaji
ReplyDeleteBhaut he badiya likha hai sir ji
ReplyDeleteक्या खूब!
ReplyDeleteGood sir ji
ReplyDeleteUravashi Chopra is (Book 8197248110 Bangalore Escorts & Bangalore Escort) Most Successful New Comer Model in Bangalore Escorts Services, offering Female Escorts in Bangalore, Independent Russian Call Girls Bangalore with Memorable Feeling to you.
ReplyDeleteescorts in bangalore
ReplyDeleteescort in bangalore
bangalore escort
independent bangalore escorts
independent escorts in bangalore
escort service in bangalore
bangalore escorts service
bangalore female escorts
bangalore russian escorts
escort agency in bangalore
female escort in bangalore
call girls in bangalore
bangalore call girl
bangalore escort girls
bangalore escorts agency
whitefields escorts
Bellandur Escorts
Domlur Escorts
Electronic city escorts
Indra Nagar escorts
jay nagar Escorts
Koramangala Escorts
MG Road escorts
Hyedrabad Escorts