Wednesday, 21 October 2015

नजफगढ़ के नवाब, वीरेन्द्र सहवाग - Virendra Sehwag


नजफगढ़ के नवाब, वीरेन्द्र सहवाग - Virendra Sehwag

क्रिकेट के एक और सितारे ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया । वीरेंदर सहवाग वो बल्लेबाज थे जिनके क्रीज़ पर होने से क्रिकेट प्रेमी एक तूफानी पारी की उम्मीद किया करते थे ।(Virendra Sehwag)

नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर 37 वर्षीय इस युवा ने अपने क्रकेट जीवन का भरपूर आनंद उठाया । इनका खेलने का अंदाज इतना निराला था की तेज गेंदबाज हो या स्पिनर गेंदबाज, इनको गेंद फेंकने में ख़ौफ़ज़दा रहते थे । (Virendra Sehwag)

वीरू ने अपना पहला वन डे शतक मात्र 70 गेंदों में बनाया था और अपने पहले टेस्ट मैच की शुरुआत शतक लगा कर की थी।
सबसे तेज 300 रन बनाने वाला ये लोकप्रिय बल्लेबाज अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में दिखाई नहीं देगा ये सोच के इनके दुनिया भर के प्रशंसक निश्चित ही उदास होंगे । (Virendra Sehwag)


Watch Viru hits 26 runs in one over against Sri Lanka 4,4,6,4,4,4.

जब तक वीरू क्रीज़ पर होते थे दर्शक उनकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद उठाते थे । गेंद ज्यादातर बाउंड्री के पार ही दिखती थी । बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा लगता था जब नजफगढ़ के नवाब खेल रहे होते थे।

सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग जब एक साथ क्रीज़ पर होते थे तो वो क्षण दर्शकों के लिए सोने पे सुहागा हुआ करते थे । सचिन जहां स्वीप और स्ट्रेट ड्राइव वाले खूबसूरत शॉट लगते थे वहीँ वीरू अपने अंदाज में गेंदबाजों की धुलाई किया करते थे । (Virendra Sehwag)

हमारा सौभाग्य है की हमने इन महान खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा, जिस से आने वाली पीढ़ी वंचित रह जायेगी ।



Three consecutive sixes off Tim Southee, New Zealand.


वीरू पाजी आप मैदान की क्रीज़ पर हों न हो हमारे दिलों की क्रीज़ पर हमेशा जमे रहोगे । जब जब भी बल्लेबाजी की चर्चा होगी आपका नाम हमेशा लिया जाएगा ।

क्रिकेट जगत के सितारे हमारे प्रिय वीरू पाजी तुम्हें 37वें जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ प्यार भरा सलाम। (Virendra Sehwag)



Sehwag handles Afridi.

.शिव शर्मा की कलम से...













आपको मेरी ये रचना कैसी लगी दोस्तों । मैं आपको भी आमंत्रित करता हुं कि अगर आपके पास भी कोई आपकी अपनी स्वरचित कहानी, कविता, ग़ज़ल या निजी अनुभवों पर आधारित रचनायें हो तो हमें भेजें । हम उसे हमारे इस पेज पर सहर्ष प्रकाशित करेंगे ।.  Email : onlineprds@gmail.com

धन्यवाद


Note : Images and videos published in this Blog is not owned by us.  We do not hold the copyright.

No comments:

Post a Comment